बाजार में लौटी बहार, 700 अंक उछलकर 39,000 के पार खुला सेंसेक्स


  • सोमवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ खुला। 

  • सेंसेक्स 704.47 अंकों की बढ़त के बाद 39,001.76 के स्तर पर खुला। 

  • इससे पहले लगातार छह कारोबारी दिन बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही थी।



 

विस्तार


शुक्रवार की एतिहासिक गिरावट के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 704.47 अंक यानी 1.84 फीसदी की बढ़त के बाद 39,001.76 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 213.70 अंक यानी 1.91 फीसदी की बढ़त के बाद 11,415.45 के स्तर पर खुला। इससे पहले लगातार छह कारोबारी दिन बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही थी।


ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज आईसीआईसीआई बैंक, वेदांता लिमिटेड, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एनटीपीसी और कोल इंडिया हरे निशान पर खुले। वहीं सिर्फ एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

एसबीआई के शेयर में उछाल


आज भारतीय स्टेट बैंक कार्ड्स ( SBI Cards ) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( IPO ) खुल गया है। आज सुबह 9:34 बजे एसबीआई के शेयर में चार अंक यानी 1.32 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद यह 307 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में यह 311 के स्तर पर खुला था और पिछले कारोबारी दिन एसबीआई का शेयर 303 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर


सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें पीएसयू बैंक, आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, ऑटो, रियल्टी, मीडिया, एफएमसीजी और मेटल शामिल हैं। 

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल


प्री ओपन के दौरान सुबह 9:11 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 613.66 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के बाद 38,910.95 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 185.60 अंक यानी 1.66 फीसदी की बढ़त के बाद 11,387.35 के स्तर पर था। 

डॉलर के मुकाबले 72.07 के स्तर पर खुला रुपया 


डॉलर के मुकाबले आज रुपया 10 पैसे की बढ़त के बाद 72.07 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 72.17 के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार 


शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखी गई थी। सेंसेक्स 1,448.37 अंक यानी 3.64 फीसदी की गिरावट के बाद 38,297.29 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 414.10 अंक यानी 3.56 फीसदी की गिरावट के बाद 11,219.20 के स्तर पर बंद हुआ था। 

पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर खुला था बाजार


पिछले कारोबारी सुबह 9:34 बजे सेंसेक्स 1,044.18 अंकों की गिरावट के बाद 38,701.48 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 301.60 अंकों की गिरावट के बाद 11,331.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,500 अंक से भी ज्यादा की गिरावट देखी गई थी।