मार्च में कुल 15 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक
अगर आपको बैंक का कोई भी कार्य करना है तो आपके लिए ये खबर बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस माह मार्च में बैंक एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 15 दिन बंद रहेंगे।

 

विस्तार


बता दें कि इन 15 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए। 

आइए जानते हैं फरवरी में किस दिन बैंक बंद रहेंगे-











































































तारीखराज्यअवसर
एक मार्च 2020 सभी राज्यरविवार
आठ मार्च 2020 सभी राज्यरविवार
छह मार्च 2020 ऐजवलचपचार कुट
नौ मार्च 2020 देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, रांचि होलिका, मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिन
10 मार्च 2020अहमदाबाद, ऐजवल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गैंगटॉक, इम्फाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, पणजी, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, पणजी, रांचि, शिलॉन्ग, शिमलाहोली
11 मार्च 2020 पटना होली
14 मार्च 2020सभी राज्यदूसरा शनिवार
15 मार्च 2020सभी राज्यरविवार
22 मार्च 2020सभी राज्यरविवार
25 मार्च 2020बेलापुर, बंगलूरू, चेन्नई, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर, पणजीगुड़ी पड़वा, पहला नवरात्रा, तेलुगु नव वर्ष, उगादि त्योहार
27 मार्च 2020रांचिसरहुल
28 मार्च 2020सभी राज्यचौथा शनिवार
29 मार्च 2020सभी राज्यरविवार